scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशहीटस्ट्रोक की चपेट में आए पक्षी, हरियाणा के गुरुग्राम में कराया गया भर्ती

हीटस्ट्रोक की चपेट में आए पक्षी, हरियाणा के गुरुग्राम में कराया गया भर्ती

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा था अगले 6-7 दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तापमान में कमी आएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव के कारण कई पक्षी बीमार हो गए जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के बर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

चैरिटेबल बर्ड हॉस्पिटल के डॉ. राजकुमार ने इस पर कहा, ‘हीटस्ट्रोक के कारण कई पक्षियों को गुरुग्राम स्थित अस्पताल लाया गया है. अप्रैल के अंतिम हफ्ते से काफी पक्षी हीटस्ट्रोक के चपेट में आए हैं और इसके मामलों में काफी तेजी आई है.’

उन्होंने कहा, ‘अभी तक हीटस्ट्रोक से 198 पक्षी प्रभावित हुए हैं.’

कई हफ्तों से दिल्ली और उत्तर भारत के लोग हीटवेव से जूझ रहे हैं हालांकि बीते दो दिन से इसमें कमी जरूर आई है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा था अगले 6-7 दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तापमान में कमी आएगी.

मौसम विभाग ने ये भी कहा कि मंगलवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है.

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई हिस्सों में अब हीटवेव खत्म हो चुका है. अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. अगले 6-7 दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी. उत्तर-पश्चिम भारत में तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में 3 मई को बारिश हो सकती है.’


यह भी पढ़ें: भारत के ‘धर्मनिरपेक्ष ढांचे’ को बुलडोज कर ‘कई मिनी-पाकिस्तान’ बना रही BJP: महबूबा मुफ्ती


 

share & View comments