scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशबुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लेकर सातवीं उड़ान रवाना

बुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लेकर सातवीं उड़ान रवाना

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को बताया कि रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लेकर सातवां विमान उड़ान भर चुका है।

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को उसके पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते निकाल रहा है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ऑपरेशन गंगा के तहत सातवें विमान ने उड़ान भरी। 182 भारतीय नागरिकों ने बुखारेस्ट से मुंबई की यात्रा शुरू की।’’

भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने लोगों की निकासी के अभियान को ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम दिया है।

बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर उड़ने वाला पहला विमान शनिवार की शाम मुंबई पहुंचा था। यूक्रेन से अभी तक कुल 1,396 भारतीयों को वापस लाया गया है।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments