scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशभुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में पीले एनाकोंडा के सात बच्चे जन्मे

भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में पीले एनाकोंडा के सात बच्चे जन्मे

Text Size:

भुवनेश्वर, 30 जून (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित नंदनकानन चिड़ियाघर में रविवार को सात पीले एनाकोंडा का जन्म हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन्हें जन्म देने वाले नर और मादा सांपों को अक्टूबर 2019 में मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट से लाया गया था। इससे पहले जुलाई 2022 में प्रजनन हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि सात सांपों के जन्म के बाद अब चिड़ियाघर में दो वयस्क नर, दो वयस्क मादा और दस नन्हें पीले एनाकोंडा हैं। एक अन्य मादा एनाकोंडा के जल्द ही सांपों को जन्म देने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा कि सरीसृपों की सुरक्षा और देखभाल के लिए चिड़ियाघर द्वारा किए जा रहे प्रयासों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

पीले एनाकोंडा मुख्य रूप से बोलिविया, पराग्वे और ब्राजील में पाए जाते हैं।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments