scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकांग्रेस सरकार के जनता से किए सात संकल्प आज भी अधूरे: पूनियां

कांग्रेस सरकार के जनता से किए सात संकल्प आज भी अधूरे: पूनियां

Text Size:

जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने आगामी बजट से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दो वर्ष पहले बजट में जनता से किये सात संकल्प आज तक अधूरे हैं।

पूनियां ने मांग की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी बजट में लंबित भर्तियां पूरी करने, नई नौकरियां देने, आमजन, किसान व उद्यमियों को सस्ती बिजली देने का प्रावधान करें।

पूनियां ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य के बजट में राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, स्वास्थ्य का अधिकार, मसाला बोर्ड का गठन करने, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने व कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने का प्रावधान किया जाए।

उल्लेखनीय है कि गहलोत 23 फरवरी को बजट पेश करेंगे। उनके पास ही वित्त विभाग का जिम्मा है।

पूनियां ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने पिछले तीन बजट के दौरान सिर्फ घोषणाएं की हैं और धरातल पर 40 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा,’‘मुख्यमंत्री कहते हैं जो मांगना है मांग लीजिये बजट में तो हम राजस्थान के लगभग 60 लाख किसानों का कर्जा माफ करने की मांग करते हैं। बजट में मुख्यमंत्री को यह कर के दिखाना चाहिये और अपना वादा पूरा करना चाहिए।’’

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments