scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशलखनऊ के हज़रतगंज में रिहायशी इमारत ढहने से सात लोग जख्मी, किसी की मौत नहीं

लखनऊ के हज़रतगंज में रिहायशी इमारत ढहने से सात लोग जख्मी, किसी की मौत नहीं

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहले बताया था कि हादसे में तीन लोगों के मरने की आशंका है.

Text Size:

नई दिल्लीः राजधानी लखनऊ के वजीर हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम बहुमंजिला रिहायशी इमारत गिरने के बाद अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है.

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रिहायशी इमारत के ढहने से पांच लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, डीजीपी ने कहा, “पांच लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. वे एक ही कमरे में हैं. हम दो लोगों के संपर्क में हैं. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की जांच की जाएगी.”

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहले बताया था कि हादसे में तीन लोगों के मरने की आशंका है.

मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री पाठक ने बताया कि हजरतगंज में इमारत ढहने की घटना में सात लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि किसी की मृत्यु नहीं हुई है.

शाम को हादसे में तीन लोगों के मरने की बात कहने वाले पाठक ने देर शाम बताया कि उन लोगों को जब मलबे से निकाला गया था तो वे अचेत थे, जिससे उनकी मृत्यु का भ्रम हो गया था. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी सब ठीक हैं.’’

पाठक ने कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ (की टीम) मौके पर पहुंच गई है. पुलिस जवान और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हमारी कोशिश है कि हम अपने भाई-बहनों की जान बचाएं. बचाव कार्य के दौरान जो भी घायल मिल रहे हैं उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.’’

पाठक ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत में 12 फ्लैट थे जिनमें से नौ में लोग रह रहे थे.

इस बीच, एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के आदेश दिए साथ ही कई अस्पतालों को भी अलर्ट रहने को कहा है.

सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बयान में कहा, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कई अस्पतालों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. ”

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से यह पूछे जाने पर कि क्या बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से गिरी, उन्होंने कहा, ‘‘अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.’’


यह भी पढ़ेंः भारत के फार्मा उद्योग के अंदर का हाल – गंदी दवा की फैक्ट्रियां, नकद भुगतान, खराब निरीक्षण


 

share & View comments