scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 24 अगस्त से अब तक मणिमहेश तीर्थयात्रियों समेत सात लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 24 अगस्त से अब तक मणिमहेश तीर्थयात्रियों समेत सात लोगों की मौत

Text Size:

शिमला, 29 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भीषण बारिश एवं भूस्खलन के चलते 24 अगस्त से अब तक मणिमहेश तीर्थयात्रियों समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ घायल हो गए हैं और नौ अन्य अब भी लापता हैं। जिले में इन घटनाओं के चलते भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त जिलाधिकारी (चंबा) अमित मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ चंबा ज़िले के कई हिस्सों में 24 अगस्त से अबतक सात लोगों की मौत हो गई, आठ घायल हो गए, जबकि नौ लोग अब भी लापता हैं। ज़िले की ज्यादातर मुख्य सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं।’’

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से सैटेलाइट फ़ोन और पुलिस वायरलेस ही संचार का एकमात्र जरिया थे लेकिन अब भरमौर को छोड़कर ज़्यादातर हिस्सों में मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र ज़िले में सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण यह राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है। राशन और अन्य ज़रूरी सामान चंबा शहर से भरमौर पहुंचाया जा रहा है, जहां ये सामान चार दिन बाद शुक्रवार को पहुंचे।

भरमौर में कई मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं। स्थानीय विधायक जनक राज ने आरोप लगाया कि पानी और भोजन की कमी है। उन्होंने फंसे हुए तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और हेलीकॉप्टरों को तैनात करने की मांग की।

इस बीच, भरमौर और चंबा के बीच टूटे हुए रास्ते पर पैदल चल रहे तीर्थयात्रियों के वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिनमें लोग भूस्खलन प्रभावित सड़कों से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भरमौर से चार दिन बाद वापस लौटे चंबा के एक निवासी ने कहा, ‘‘मौसम की चेतावनी के बाद भी न तो कोई प्रशासन था और न ही कोई आपदा प्रबंधन। लोग अपनी गाड़ियां, दोपहिया वाहन छोड़कर पैदल ही चल पड़े। न तो सड़क थी और न ही मोबाइल कनेक्टिविटी। टूटते पहाड़ और नीचे गरजती रावी नदी, पैदल चलना बहुत मुश्किल था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब भी हज़ारों महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा गौरीकुंड से बग्गा तक फंसे हुए हैं और उम्मीद है कि उन्हें बचा लिया जाएगा। भरमौर से कलसुई जाने वाली सड़क लगभग तबाह हो चुकी है और हवाई मार्ग से लोगों को निकालना ही एकमात्र उपाय है।’’

इस बीच, राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई । सिरमौर जिले के जट्टन बैराज में 138 मिमी बारिश हुई, जबकि पालमपुर में 91.4 मिमी, सैंडहोल में 77.8 मिमी, पोंटा साहिब में 75 मिमी, कसौली में 62 मिमी, नाहन में 60.8 मिमी, सोलन में 57.8 मिमी, गोहर में 55.6 मिमी, बिलासपुर में 50.4 मिमी, मुरारी देवी में 48.4 मिमी, नगरोटा सूरियां में 48.2 मिमी और काहू में 45.5 मिमी वर्षा हुई।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments