scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशतमिलनाडु में चार बच्चों सहित सात लोग नदी में डूबे

तमिलनाडु में चार बच्चों सहित सात लोग नदी में डूबे

Text Size:

कुडलूर (तमिलनाडु), पांच जून (भाषा) तमिलनाडु के कुडलूर जिले में रविवार को गेदिलाम नदी में नहाने गये चार बच्चों सहित सात लोग डूब गये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के पानरुट्टी इलाके के किलारुंगुनम गांव में हुई।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की है। राज भवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है और प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि यह अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दी जाएगी।

उन्होंने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को संकट के समय में मदद करने के लिए लोगों को विशेष रूप से जलाशयों के पास रहने वालों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देना चाहिए।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments