हैदराबाद, 23 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और अन्य के खिलाफ कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स की हत्या के सिलसिले में जयशंकर भूपलपल्ली जिले में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अब तक की जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि एन राजलिंगमूर्ति (50) की आरोपियों के साथ जमीन विवाद को लेकर 19 फरवरी को उस समय चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जब वह जयशंकर भूपलपल्ली शहर में बाइक से जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक किरण खरे ने संवाददाताओं को बताया कि राजलिंगमूर्ति का आरोपियों के साथ एक एकड़ जमीन को लेकर विवाद था और दोनों पक्षों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 22 फरवरी की शाम को सात आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस ने चाकू, लोहे की रॉड, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर लिए।
पुलिस ने बताया कि मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनमें एक पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भी शामिल है, जो बीआरएस से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम तैनात की गई हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजलिंगमूर्ति की चाकू घोंपकर हत्या करने में चार लोग शामिल थे, जबकि नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सहित छह अन्य पर मामले में साजिश रचने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष का राजलिंगमूर्ति के साथ संपत्ति विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी।
भूपलपल्ली नगरपालिका की पूर्व पार्षद राजलिंगमूर्ति की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि आरोपियों ने भूमि विवाद को लेकर उनके पति की हत्या कर दी और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
राजलिंगमूर्ति ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में एक अदालत में एक निजी शिकायत दायर कर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं का आरोप लगाया था।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.