scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में सात नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में सात नक्सली गिरफ्तार

Text Size:

नारायणपुर/बीजापुर, 19 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने प्रेशर बम विस्फोट के आरोपी तीन नक्सलियों तथा बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि चार अप्रैल को नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानागांव के निवासी राजेश उसेंडी, रामलाल कोर्राम और आसपास के गांव के लगभग 25 से अधिक ग्रामीण फूलझाड़ू तोड़ने मरकुड़-जड्डा गांव के जंगल की ओर गए थे।

उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण जंगल में थे तब प्रेशर बम की चपेट में आने से राजेश उसेंडी और रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें उपचार के लिए नारायणपुर लाया जा रहा था तब राजेश उसेंडी की मृत्यु हो हो गई जबकि घायल रामलाल कोर्राम को अस्पताल में भर्ती किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तब घटना में नक्सली बंडू धुरवा उर्फ सोनू (27), झुरू महाय (35) और जूरू नुरेटी (22) के शामिल होने के संबंध में जानकारी मिली।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को जांगला थाना से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड और ‘बस्तर फाइटर’ के संयुक्त दल को माटवाड़ा और कुपमेटा गांव की ओर गश्त में रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों जितेन्द्र कश्यप (26), छोटू कश्यप (23) और पांडू सोढ़ी (24) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से टीफिन बम, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान बरामद किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह सुरक्षाबलों ने उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नड़पल्ली गांव के जंगल में घेराबंदी कर एक नक्सली लच्छू ताम्बू (31) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली से विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

भाषा सं संजीव शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments