इंदौर, 11 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा करते हुए हरियाणा के सात बदमाशों को धर दबोचा है। इनमें से एक बदमाश पर हरियाणा पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।
अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रमजीत, निखिल, कुलदीप, जगजीत कुमार, जसवंत, संदीप कुमार और मनदीप सिंह के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में शामिल विक्रमजीत पर हत्या के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
पाराशर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अवैध तौर पर बनाई गयी 10 देशी पिस्तौल, कुछ कारतूस और दो कार जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया,‘‘गिरफ्तार बदमाशों ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने बड़वानी से अवैध हथियार खरीदे। वे ये हथियार लेकर हरियाणा के लिए रवाना हो पाते, इससे पहले ही हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर विस्तृत जांच जारी है।
भाषा हर्ष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.