scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशअहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत के एलिवेटर शाफ्ट से गिरने के बाद सात मजदूरों की मौत

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत के एलिवेटर शाफ्ट से गिरने के बाद सात मजदूरों की मौत

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

अहमदाबाद, 14 सितंबर (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत के एलिवेटर शाफ्ट के अंदर काम करते समय नीचे गिर जाने से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पहले पुलिस ने मृतकों की संख्या आठ बताई थी, लेकिन बाद में एक अधिकारी ने कहा कि एक मजदूर का इलाज चल रहा है।

यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुजरात विश्वविद्यालय के निकट एक स्थान पर हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त एल.बी जाला ने कहा, “13वीं मंजिल पर लिफ्ट के शाफ्ट के अंदर काम कर रहे छह मजदूर सहारा देने वाले ढांचे के ढह जाने के कारण नीचे गिर गए।”

उन्होंने कहा, “पांचवें तल पर काम कर रहे दो अन्य भी संतुलन बिगड़ने के बाद नीचे गिर गए। उनमें से सात की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा है।”

जाला ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आवश्यक सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे और यदि ठेकेदार की ओर से कोई लापरवाही पायी गयी तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

भूतल पर काम कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने संवाददाताओं को बताया कि हताहत हुए मजदूर पंचमहल जिले के मूल निवासी थे और उन्होंने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखा था।

अहमदाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इस घटना के बाद अग्निशमन विभाग को कोई सूचना नहीं मिली।

उन्होंने कहा, “हमारे पास कोई कॉल नहीं आई। हमें मीडिया से घटना के बारे में पता चला। हमारे प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि लिफ्ट शाफ्ट के अंदर जिस ढांचे पर ये मजदूर खड़े थे, वह अज्ञात कारणों से ढह गया।”

अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार ने कहा कि यदि यह पाया गया कि बिल्डरों ने कानून का उल्लंघन किया है तो पुलिस उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।

परमार ने कहा, “बिल्डरों ने भवन निर्माण के लिए नगर निगम से आवश्यक अनुमति ली थी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह घटना घटी, लेकिन हमारे अधिकारियों को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे सूचित किया गया।”

भाषा जोहेब राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments