scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग से 7 लोगों की मौत, CM केजरीवाल पीड़ितों से मिलेंगे

दिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग से 7 लोगों की मौत, CM केजरीवाल पीड़ितों से मिलेंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुबह यह दुःखद समाचार मिला. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार देर रात लगी आग से सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या 12 के पास आग लगने की सूचना देर रात एक बजकर तीन मिनट पर मिली. उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया.

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात शव मिले हैं. करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) देवेश कुमार महला ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब एक बजे मिली जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सुबह यह दुःखद समाचार मिला. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा.’

भाषा धीरज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments