मलकानगिरि, 24 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मलकानगिरि स्थित स्वाभिमान अंचल में गणतंत्र दिवस से पहले सोमवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में आईईडी और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद करके उन्हें निष्क्रिय कर दिया। ओडिशा पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ और जिला पुलिस के जवानों ने सात इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और अन्य विस्फोटक बरामद किए। ये विस्फोटक सदाराम-संन्यासीगुडा ग्राम के पास पत्थरों के ढेर के नीचे छुपाकर रखे गए थे।
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई चीजों में स्टील कंटेनर आईईडी (करीब 5 किलोग्राम), चार स्टील कंटेनर आईईडी (करीब दो किलोग्राम), पीतल कंटेनर आईईडी (करीब एक किलोग्राम), पीतल कंटेनर आईईडी (करीब 500 ग्राम) और अन्य विस्फोटक पदार्थ (करीब 500 ग्राम) शामिल हैं। बम निरोधक दस्ते ने सभी आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।
एक आधाकारिक बयान में कहा गया कि नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया है।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.