scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअरुणाचल के तिरप में आग से सात घर जलकर खाक

अरुणाचल के तिरप में आग से सात घर जलकर खाक

Text Size:

ईटानगर, 17 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में आग लगने से सात घर जलकर खाक हो गए और दो अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

लाजू गांव में शनिवार आधी रात के आसपास आग लग गई।

यहां प्राप्त एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, लाजू में तैनात असम राइफल्स के जवान सबसे पहले वहां पहुंचे। उन्होंने निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन उपकरण लगाए।

उनकी त्वरित और समन्वित कार्रवाई से यह सुनिश्चित हुआ कि किसी की जान न जाए और आग को गांव के शेष घरों तक फैलने से रोका जा सके।

ग्रामीणों ने असम राइफल्स के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है और कहा है कि उनके त्वरित हस्तक्षेप से एक बार फिर बल के ‘पूर्वोत्तर के मित्र’ होने के सिद्धांत तथा जान-माल की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रतिबिंबित हुई है।

जिला मुख्यालय, खोनसा स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अनुसार, आग में सात घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए तथा दो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments