scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशअंकुश भाया गिरोह के सात गुर्गे गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

अंकुश भाया गिरोह के सात गुर्गे गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

Text Size:

चंडीगढ़, 14 सितंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कुख्यात अंकुश भाया गिरोह के सात गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना अंकुश सभरवाल उर्फ ​​भाया भी शामिल है। आरोपियों के अमेरिका स्थित प्रमुख आपराधिक गिरोहों से संबंध थे, जिनमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ और रवि बलाचोरिया द्वारा संचालित गिरोह भी शामिल हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरोह के छह अन्य गिरफ्तार सदस्य- पंकज सभरवाल उर्फ पंकु, विशाल सभरवाल उर्फ भडतु, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन, जसकरन सिंह पूरेवाल उर्फ करन उर्फ जस्सा, अरियान सिंह और रुपेश कुमार हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार आग्नेयास्त्र के साथ-साथ सात कारतूस और 1,000 अल्प्राजोलम गोलियां जब्त कीं।

डीजीपी ने कहा कि संबंधित घटनाक्रम में, आर्यन सिंह शिपाई नामक एक पुलिस कांस्टेबल, जो सदर नकोदर पुलिस थाने में तैनात था, को गिरोह के साथ कथित तौर पर मिलीभगत करने और उसके सदस्यों को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments