scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशबिहार के भागलपुर में विस्फोट में सात बच्चे घायल

बिहार के भागलपुर में विस्फोट में सात बच्चे घायल

Text Size:

भागलपुर, एक अक्टूबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को कूड़े के ढेर के पास हुए एक विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत खिलाफत नगर इलाके में हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक पदार्थ छू लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना में सात बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

एसएसपी ने कहा, ‘‘घटना दोपहर के आसपास हुई और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है, ताकि यदि कचरे के ढेर में कोई विस्फोटक है तो उसे निष्क्रिय किया जा सके। साथ ही विस्फोट की प्रकृति का भी पता लगाया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments