scorecardresearch
Saturday, 11 October, 2025
होमदेश‘अब तक सात गिरफ्तार…’ : ज़ुबिन गर्ग मौत की जांच पर SIT चीफ मुन्ना प्रसाद गुप्ता

‘अब तक सात गिरफ्तार…’ : ज़ुबिन गर्ग मौत की जांच पर SIT चीफ मुन्ना प्रसाद गुप्ता

इस बीच, असम पुलिस को दिवंगत जुबिन गर्ग का विसेरा रिपोर्ट दिल्ली के सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से प्राप्त हुआ है और इसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) भेजा गया है.

Text Size:

गुवाहाटी: सिंगर ज़ुबिन गर्ग की मौत की जांच के बारे में विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख और सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को अपडेट दिया. गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में अब तक लगभग सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि बाकी लोग भी बिना किसी देरी के जांच में सहयोग करेंगे…अब तक हम सात लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं.”

एसआईटी प्रमुख ने यह भी बताया कि सिंगापुर में रहने वाले कुछ व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से बयान देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं और जांच अभी जारी है.

गुप्ता ने कहा, “जांच जारी है. हमने सिंगापुर में रहने वाले लोगों को यहां व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने और अपने बयान देने के लिए नोटिस जारी किए हैं. इनमें से एक पहले ही आ चुका है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है.”

इस बीच, असम पुलिस को दिवंगत जुबिन गर्ग का विसेरा रिपोर्ट दिल्ली के सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से प्राप्त हुआ है और इसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) भेजा गया है.

मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया, “हमने रिपोर्ट GMCH को भेज दी है. GMCH और AIIMS गुवाहाटी के डॉक्टरों की विशेषज्ञ समिति अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे हम अदालत में प्रस्तुत करेंगे. रिपोर्ट की एक प्रति ज़ुबिन गर्ग के परिवार को भी दी जाएगी.”

गुप्ता ने यह भी कहा कि जांच टीम ने पहले ही सिंगापुर में रहने वाले 11 एनआरआई असमिया व्यक्तियों को नोटिस जारी किए थे, ताकि वे मामले की जांच में सहयोग करें.

पहले एसआईटी और सीआईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें मुख्य इवेंट ऑर्गेनाइज़र श्यामकनु महांता, ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायिका अमृतप्रवा महांता, ज़ुबिन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग (एपीएस अधिकारी, जिन्हें राज्य सरकार ने सस्पेंड किया था), और दो पीएसओ—नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य शामिल थे.

प्रसिद्ध गायक ज़ुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ, एक दिन पहले उनकी नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने की योजना थी.

share & View comments