scorecardresearch
Tuesday, 4 June, 2024
होमदेशगोंडा में ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ मंदिर के पुजारी की पिटाई करने के बाद पैसे लूटे, सात गिरफ्तार

गोंडा में ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ मंदिर के पुजारी की पिटाई करने के बाद पैसे लूटे, सात गिरफ्तार

Text Size:

गोंडा (उत्‍तर प्रदेश), 18 अगस्त (भाषा) गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र में स्थित देश के प्रमुख शिव मंदिरों में से एक पृथ्वीनाथ मंदिर के पुजारी पर 14 लोगों ने हमला करके उनके पिटाई की और पैसे लूट लिये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में पुजारी की तरफ से 14 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने तथा लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्‍पतिवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि खरगूपुर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पुजारी दयाशंकर का आरोप है कि बुधवार रात शिवकुमार, शोभाराम, कलावती, गीता, राहुल तथा अनिल समेत करीब 14 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

पुजारी ने कहा कि हमला करने वालों ने उनसे मंदिर में चढ़ावे की रकम मांगी और मना करने पर उन्‍हें मारापीटा और कपड़े फाड़ दिये।

जान बचाने के लिये पुजारी अपने कमरे में गये और उनके एक सहयोगी ने बाहर से ताला लगा दिया, मगर हमलावर ताला तोड़कर कमरे में घुस गये और वहां रखा कुछ धन और सामान उठा ले गये।

उन्‍होंने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंदिर के प्रबंधक उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह तत्काल मंदिर पहुंचे और उपस्थित लोगों से पूछताछ की।

मालूम हो कि पृथ्‍वीनाथ मंदिर स्थित करीब पांच फुट ऊंचे और लगभग दो मीटर व्यास के काले कसौटी के पत्थर से निर्मित शिवलिंग को देश का विशालतम शिवलिंग माना जाता है। इसकी प्राचीनता को देखते हुए मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments