मथुरा (उप्र), 26 मई (भाषा) मथुरा जिले में 22/23 मई की दरमियानी रात को छत्ता इलाके में बंद फैक्टरी में हुई हत्या के सिलसिले में सोमवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि छत्ता इलाके में बंद फैक्टरी में हुई हत्या के सिलसिले में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्य चोरी के इरादे से फैक्टरी में घुसे थे तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान एक गार्ड मारा गया और दूसरा घायल हो गया।
कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य उसी रात हाईवे थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक अन्य घटना में भी शामिल थे।
अधिकारी के मुताबिक, उनके पास से अवैध हथियार, घटना में इस्तेमाल की गई कार और एक ऑटोरिक्शा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.