scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअसम में प्रार्थना कक्ष के पास गाय की खोपड़ियां बरामद होने के बाद सात लोग गिरफ्तार

असम में प्रार्थना कक्ष के पास गाय की खोपड़ियां बरामद होने के बाद सात लोग गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, 18 जून (भाषा) असम के लखीमपुर जिले में एक नामघर (प्रार्थना कक्ष) के पास कथित तौर पर तीन गायों की खोपड़ियां बरामद होने के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “लखीमपुर पुलिस ने सड़क के किनारे सिरिंग चुक नामघर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर तीन मवेशियों की खोपड़ियां बरामद होने के सिलसिले में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।”

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मंसूर अली, मोहम्मद रज्जाक अली, साहा अली, दिलुआर हुसैन, दिलदार हुसैन, अबू कलाम अली और जाहिदुल इस्लाम शामिल हैं।

शर्मा ने कहा, “मंसूर अली के आवास की तलाशी के दौरान, मवेशियों की तीन और खोपड़ियां बरामद की गईं और उन्हें जब्त कर लिया गया। इनके तकनीकी विश्लेषण सहित जांच जारी है।”

हाल ही में, बकरीद के अगले दिन हनुमान मंदिर के सामने गाय का सिर मिलने के बाद धुबरी जिले में रात के समय गोली मारने के आदेश जारी किए गए थे।

अगले दिन, उसी स्थान पर एक और मवेशी की खोपड़ी मिली, जिसके बाद पथराव की घटनाएं भी हुईं।

शर्मा ने आठ जून को दावा किया था कि बकरीद के त्यौहार के दौरान कई स्थानों पर कथित तौर पर कई मवेशियों का अवैध रूप से वध किया गया था, और मांस के कुछ हिस्सों को असम में कई स्थानों पर फेंक दिया गया था।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments