scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशतकनीकी खराबी के कारण हुई देरी के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं बहाल

तकनीकी खराबी के कारण हुई देरी के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं बहाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका और जनकपुरी पश्चिम के बीच सेवाएं बुधवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण देरी के बाद फिर से शुरू हो गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते यात्रियों को थोड़ी देर के लिए असुविधा हुई, लेकिन रखरखाव टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया और समस्या का समाधान कर मेट्रो सेवा का संचालन सामान्य कर दिया गया।

डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं निर्धारित समय के अनुसार सुचारु रूप से चल रही हैं।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments