scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं बाधित

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं बाधित

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं शुक्रवार शाम को बाधित हो गईं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

लंबे समय तक सेवा बाधित रहने से केंद्रीय सचिवालय और राजीव चौक समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और सब कुछ सामान्य था। थोड़ी रुकावट रही होगी।’’

केंद्रीय सचिवालय और राजीव चौक जैसे प्रमुख स्टेशनों पर मेट्रो सेवा के अधिक समय तक ठहराव से येलो लाइन पर भीड़ बढ़ गई जिससे पूरी सेवा प्रभावित हो गई।

येलो लाइन को लाइन नंबर-दो के नाम से भी जाना जाता है। इस रूट की लंबाई 48.8 किलोमीटर है और 37 स्टेशन शामिल हैं और यह उत्तर में समयपुर बादली को दक्षिण में गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से जोड़ता है।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments