scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशकेबल चोरी के कारण दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं बाधित

केबल चोरी के कारण दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं बाधित

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना के कारण बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केबल चोरी की एक और घटना के कारण रेड लाइन पर सेवाएं सुबह से ही प्रभावित हैं।’’

इसने कहा कि मरम्मत का काम अब उन घंटों में किया जा रहा है जब यात्री कम होते हैं। डीएमआरसी ने कहा कि अगर इस समयसीमा के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आज रात यात्री सेवाएं समाप्त होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

पुलिस की मेट्रो इकाई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

डीएमआरसी ने कहा कि वह इन बार-बार आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments