नई दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार सुबह द्वारका से जनकपुरी-पश्चिम के बीच सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी।
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण इस खंड पर मेट्रो सेवाओं में देरी हुई, जिसे जल्द से जल्द दूर करने के लिए रखरखाव टीम को तैनात किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तकनीकी खराबी की पहचान कर सामान्य संचालन को शीघ्र बहाल करने के प्रयास जारी हैं। यात्रियों को स्टेशन में घोषणा के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।’’
डीएमआरसी के अनुसार, अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.