scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशतकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित : डीएमआरसी

तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित : डीएमआरसी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि मेट्रो के ब्लू लाइन गलियारे पर सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं प्रभावित रहीं।

ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया ‘‘द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच ब्लू लाइन की सेवाओं में विलंब। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य।’’

यमुना बैंक स्टेशन पर ओएचई (ओवरहेड उपकरण) में खराबी के कारण पूरी ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सभी ट्रेन सामान्य से धीमी गति से चलाई जा रही हैं।

वैशाली के लिये शाखा लाइन यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर मुख्य ब्लू लाइन से अलग हो जाती है।

भाषा फाल्गुनी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments