नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के अभियान का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत लैटेंट-टीबी का पता लगाने के संबंध में अपने सीवाई-टीबी इंजेक्शन को शामिल करने का अनुरोध किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुणे की कंपनी एसआईआई ने हाल में मंत्रालय को सूचित किया कि वह 350 रुपये और जीएसटी प्रति खुराक पर सीवाई-टीबी इंजेक्शन प्रदान करेगी।
सीवाई-टीबी को शामिल करने के लिए एसआईआई के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने पत्र लिखा था। सीवाई-टीबी इंजेक्शन को नौ मई, 2022 को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा बाजार में उतारने की मंजूरी प्रदान की गई थी। सिंह के अनुरोध के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सीवाई-टीबी इंजेक्शन की कीमत की जानकारी मांगी थी।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि एसआईआई ने मंत्रालय को सूचित किया है कि कंपनी 350 रुपये प्लस जीएसटी (माल एवं सेवा कर) प्रति खुराक पर सीवाई-टीबी इंजेक्शन प्रदान करेगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने इस उत्पाद की खरीद पर कोई निर्णय नहीं लिया है क्योंकि एसआईआई के सीवाई-टीबी किट को लेकर कुछ चुनौतियां हैं।
भारत सतत विकास लक्ष्य-2030 द्वारा निर्धारित टीबी उन्मूलन के लक्ष्य से पांच साल पहले 2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.