scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशवरिष्ठ पीडीपी नेता यशपाल शर्मा का निधन

वरिष्ठ पीडीपी नेता यशपाल शर्मा का निधन

Text Size:

जम्मू, 23 जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा का रविवार तड़के जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

अधिकारियों ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि शर्मा ने आधी रात दो बजे बेचैनी की शिकायत की। उनका रक्तशर्करा स्तर काफी नीचे गिर गया एवं उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह 76 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

पीडीपी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी समझे जाने वाले शर्मा को पिछले साल मार्च में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी की अहम राजनीतिक समिति का सदस्य नामित किया था।

शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पीडीपी ने कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक बहुत बड़ी शख्सियत और निष्ठावान एवं अनुभवी नेता खो दिया है। पार्टी ने कहा कि शर्मा को अक्सर ‘शेर-ए-पुंछ’ कहा जाता था।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments