भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार रतिकांत मोहंती का शनिवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।
मोहंती (70) के परिवार में उनकी पत्नी शिप्रा और दो बेटियां पूजा व बंदना हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। चार दशक के अपने करियर में मोहंती ने एशियन एज, दीनालिपि, स्वराज्य और परज्याब्याक समेत कई समाचार संस्थान के साथ काम किया और उन्हें राजनीतिक रिपोर्टिंग में माहिर माना जाता था।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा, नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मोहंती के निधन पर शोक व्यक्त किया। माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘वरिष्ठ पत्रकार रतिकांत मोहंती के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। वह राज्य के सामाजिक और राजनीतिक हलकों में रति भाई के रूप में जाने जाते थे। उन्हें उनकी ईमानदारी, निष्पक्षता व समर्पण के लिए याद किया जाएगा। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’
पटनायक के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में मोहंती को पत्रकारिता के लिए पूरी तरह समर्पित व्यक्ति बताया गया।
बयान में कहा गया है, ‘उनकी प्रतिभा और ईमानदारी अद्वितीय थी। हमने एक प्रतिष्ठित पत्रकार और एक महान इंसान खो दिया।”
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.