scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशवरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक के. वी. सुरेश कुमार ने भाविनी के नए सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया

वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक के. वी. सुरेश कुमार ने भाविनी के नए सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक के. वी. सुरेश कुमार ने शुक्रवार को भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।

‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर’ पर बड़े पैमाने पर काम करने वाले कुमार, कलपक्कम में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) में ‘रिएक्टर फैसिलिटीज ग्रुप’ के निदेशक थे।

आईजीसीएआर में कुमार के कार्यकाल के दौरान, ‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर’ की क्षमता को इसके डिजाइन क्षमता के 40 मेगावाट तक बढ़ाया गया था।

कुमार परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा गठित कई समितियों का नेतृत्व करते हुए ‘प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर’ की परियोजना डिजाइन सुरक्षा समीक्षा में भी शामिल थे।

भाविनी सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन है।

केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, कुमार 1985 में बीएआरसी प्रशिक्षण स्कूल में परमाणु ऊर्जा विभाग में शामिल हुए थे।

वह 1986 में ‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर’ के संचालन में शामिल हुए और ‘सोडियम हीटेड स्टीम जनरेटर’, ‘स्टीम वाटर सिस्टम’ और ‘टर्बो जनरेटर’ जैसी विभिन्न प्रणालियों की शुरुआत में शामिल थे।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments