नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार संजय कपूर को निर्विरोध एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। गिल्ड की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
हार्डन्यूज के संपादक संजय कपूर वरिष्ठ पत्रकार अनंत नाथ का स्थान लेंगे।
द हिंदू बिजनेस लाइन के पूर्व संपादक राघवन श्रीनिवासन और थंबप्रिंट एनई की प्रधान संपादक टेरेसा रहमान को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की 22 नवंबर को हुई वार्षिक आम बैठक में क्रमशः गिल्ड का निर्विरोध महासचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया है।
नए पदाधिकारियों की घोषणा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की चुनाव समिति ने की, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और विजय नाइक शामिल थे।
श्रीनिवासन और रहमान वरिष्ठ पत्रकार रूबेन बनर्जी और के वी प्रसाद का स्थान लेंगे।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
