मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार और लोकमत मीडिया के पूर्व समूह संपादक दिनकर रायकर का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
परिवार के सूत्रों ने उनकी मृत्यु की जानकारी दी। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं।
परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘रायकर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वह डेंगू से भी जूझ रहे थे। वह पिछले कुछ सप्ताह से अपने घर में बिस्तर पर ही थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेंफड़ों में संक्रमण 80 प्रतिशत तक पहुंच गया था और उसमें फिर कभी सुधार नहीं हुआ।’’
रायकर ने अपने करियर की शुरूआत इंडियन एक्सप्रेस समूह के साथ की और बाद में वह लोकमत के औरंगाबाद संस्करण के संपादक बने। फिर वह लोकमत मीडिया समूह के समूह संपादक भी बने।
रायकर के निधन पर शोक जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘उनके जाने से हमने पत्रकारिता के क्षेत्र में समाचार मूल्यों का योगदान देने वाला पत्रकार खो दिया है। उन्होंने युवा पत्रकारों को हमेशा नयी सामग्री और मुद्दे उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।’’
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, ‘‘वह सरल स्वभाव के, बेहद पढ़े लिखे पत्रकार और संपादक थे। बतौर संपादक उन्होंने हमेशा पाठकों को बेहतर सामग्री देने पर ध्यान दिया। उनके निधन से हमने समाज से जुड़ा एक अच्छा पत्रकार खो दिया है।’’
भाषा अर्पणा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.