नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ को गृह मंत्रालय में नया विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी वशिष्ठ अभी गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ‘‘एक विशेष मामले’’ के तौर पर अतिरिक्त सचिव के रूप में वशिष्ठ के कार्यकाल में कटौती को मंजूरी दे दी और उन्हें गृह मंत्रालय में 31 दिसंबर 2024 तक के लिए विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है।
इसमें कहा गया है कि वह निवर्तमान विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) शिवागामी सुंदरी नंदा के 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) का प्रभार संभालेंगे। वशिष्ठ का कार्यकाल 31 जुलाई 2026 तक का होगा।
गृह मंत्रालय का अहम आंतरिक सुरक्षा विभाग पुलिस, कानून-व्यवस्था, खुफिया ब्यूरो (आईबी) से जुड़े प्रशासनिक और वित्तीय मामलों से निपटने के अलावा आतंकवादियों तथा माओवादियों से पैदा होने वाले खतरों का आकलन करता है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.