scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा को रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा को रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया

सिन्हा ने दो साल के लिए पंजाब कैडर के 1984-बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को पूरा हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.

छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिन्हा वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव (एसआर) के रूप में कार्यरत हैं.

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

सिन्हा ने पंजाब कैडर के 1984-बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को पूरा हो रहा है.

आदेश के मुताबिक, ‘‘सिन्हा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर दो वर्ष के लिए या फिर अगले आदेश तक की गई है.’’

जून 2019 में, गोयल ने रॉ के प्रमुख के रूप में अनिल धस्माना की जगह ली थी. रॉ प्रमुख के रूप में गोयल का कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया था.

आईपीएस रवि सिन्हा अपने संचालन और जासूसी कौशल के लिए जाने जाते हैं.

गोयल के कार्यकाल में देश ने 2019 में पाकिस्तान पर बालाकोट एयरस्ट्राइक देखी, जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण धारा-370 को निरस्त किया और नामित पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की.

रॉ के प्रमुख को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (अनुसंधान) नामित किया जाता है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय का हिस्सा है.


यह भी पढ़ेंः आरोपी के खिलाफ ‘सीधा सबूत नहीं’ – गुजरात की अदालत ने गोधरा मामले में 35 लोगों को क्यों बरी किया


 

share & View comments