नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
ओडिशा कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रसाद वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 31 अगस्त 2025 को प्रसाद की सेवानिवृत्ति की तारीख तक के कार्यकाल के लिए एसएसबी के महानिदेशक के पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
एसएसबी नेपाल और भूटान से साझा होने वाली देश की सीमाओं की रक्षा करता है।
एसएसबी प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी को 28 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.