scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशवरिष्ठ राजनयिक संतोष झा को श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

वरिष्ठ राजनयिक संतोष झा को श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ राजनयिक संतोष झा को बुधवार को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया।

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1993 बैच के अधिकारी झा को गोपाल बागले की जगह नियुक्त किया जा रहा है। बागले को ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

झा इस समय बेल्जियम में भारत के राजदूत हैं।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, ‘‘वह जल्द ही प्रभार संभाल सकते हैं।’’

झा उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत और वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में उप मिशन प्रमुख के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

वह मॉस्को, व्लादीवोस्तक, न्यूयॉर्क और कोलंबो स्थित भारतीय मिशनों में तथा विदेश मंत्रालय में भी सेवाएं दे चुके हैं।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments