scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशवरिष्ठ राजनयिक दीपक मित्तल यूएई में भारत के अगले राजदूत नियुक्त

वरिष्ठ राजनयिक दीपक मित्तल यूएई में भारत के अगले राजदूत नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) अनुभवी राजनयिक दीपक मित्तल को मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।

भारतीय विदेश सेवा के 1998 बैच के अधिकारी मित्तल वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त नोट में कहा, “उम्मीद है कि वह शीघ्र ही कार्यभार संभाल लेंगे”।

मित्तल इससे पहले 2020 से 2022 तक कतर में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत थे। दोहा में उनके कार्यकाल के दौरान, भारत ने तालिबान के साथ पहला राजनयिक संपर्क स्थापित किया था।

मित्तल ने 2018 से 2020 तक विदेश मंत्रालय मुख्यालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान (पीएआई) डेस्क का भी कार्यभार संभाला।

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा दोनों देशों ने 2022 में एक महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएई की ऐतिहासिक यात्रा के बाद, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच गए।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments