भुवनेश्वर, 20 अप्रैल (भाषा) वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता एवं भाकपा की ओडिशा इकाई के पूर्व सचिव दिबाकर नायक का रविवार को यहां निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 72 वर्ष के थे।
सूत्रों ने बताया कि नायक कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने शहर के खारवेल नगर इलाके में भाकपा के राज्य मुख्यालय भगवती भवन में अंतिम सांस ली।
बीजू जनता दल (बीजद) की समन्वय समिति के अध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा, बीजद विधायक आरपी स्वैन, बीजद विधायक गणेश्वर बेहरा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता जनार्दन पति समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भगवती भवन में रखे गए नायक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वामपंथी विचारधारा से प्रभावित नायक ने अपना राजनीतिक जीवन भाकपा की छात्र शाखा एआईएसएफ के सदस्य के रूप में शुरू किया था।
नायक के पार्थिव शरीर को भुवनेश्वर स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में रखा गया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए भद्रक जिले में उनके पैतृक गांव ले जाया गया।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.