कोझिकोड: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक आर्यदन मोहम्मद का रविवार को कोझिकोड में निधन हो गया.
तीन बार मंत्री रहे चुके आर्यदान मोहम्मद 87 वर्ष के थे.
Former Kerala minister & senior Congress leader Aryadan Muhammed passes away at the age of 87 years.
He was undergoing treatment in a private hospital in Kozhikode & died today morning. He was an 8-time MLA & represented the Nilambur constituency in Malappuram district.
— ANI (@ANI) September 25, 2022
तीन बार मंत्री रहे मोहम्मद का पिछले एक सप्ताह से कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने 1977 से 2011 तक आठ बार केरल के नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
मोहम्मद केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ई के नयनार के नेतृत्व वाली पहली सरकार में मंत्री भी थे. उन्होंने एके एंटनी और ओमन चांडी के नेतृत्व वाली सरकारों में भी मंत्री पद संभाला था.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए आर्यदान मोहम्मद को श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘उनका जाना पार्टी के लिए और मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है.’
Heartfelt condolences to the family of senior Congress leader from Kerala, Aryadan Muhammed ji.
An 8-time MLA, he was a grassroots politician, an excellent administrator and an even better human being.
His passing is a huge loss to the party and a personal loss to me. pic.twitter.com/ST5Lt2dLkL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2022
मोहम्मद के बेटे आर्यदन शौकत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पिता का पार्थिव शरीर रविवार को नीलांबुर ले जाया जाएगा, जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. वह (मोहम्मद) पिछले एक हफ्ते से आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती थे.’
शौकत ने बताया कि मोहम्मद का अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह नौ बजे किया जाएगा.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘चीते की गति’- बयान के मायने समझिए, राजनीतिक संदेश से भरा है मोदी का ‘पसंदीदा’ प्रोजेक्ट