scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशवरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’ (एससीबीए) ने मंगलवार को कार्यकारी समिति के चुनाव परिणामों की घोषणा की। वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को अगला अध्यक्ष चुना गया है।

सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल और प्रदीप कुमार राय को हरा दिया। वह चौथी बार इस पद पर चुने गए। उन्होंने 2018, 2021 और 2022-23 में एससीबीए अध्यक्ष का पद संभाला था।

पिछले साल एससीबीए के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जीत दर्ज की थी।

उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले 2024 में अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची के आधार पर एससीबीए के चुनाव कराने की तारीख 20 मई तय की थी।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments