नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अगले साल प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की उसकी पहली सूची जमीनी स्तर का नेतृत्व उपलब्ध कराने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पार्टी ने कहा कि इन उम्मीदवारों का चयन जनसंपर्क अभियानों में जनता से मिली प्रतिक्रिया पर आधारित था।
‘आप’ दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली पहली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अभी कोई सूची जारी नहीं की है।
‘आप’ ने एक बयान में कहा, “इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर पार्टी ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि वह सार्वजनिक सेवा और समुदाय के प्रति समर्पण को पारंपरिक राजनीतिक समीकरणों से अधिक प्राथमिकता देती है।”
पार्टी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न जनसंपर्क अभियान संचालित किए, जिनके तहत लोगों से मिली प्रतिक्रिया ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में “अहम भूमिका” निभाई।
‘आप’ ने कहा कि जनता ने पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए 11 उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत और उपस्थिति का समर्थन किया।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति ने उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए दिन में बैठक की, जिसमें व्यापक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से एकत्रित ‘फीडबैक’ का आकलन करने और संभावित उम्मीदवारों के प्रदर्शन एवं विश्वसनीयता का मूल्यांकन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बयान के मुताबिक, उन उम्मीदवारों को तरजीह दी गई, जिनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव है और जिन्होंने समुदायों से जुड़ने की पहल की हैं।
इसमें कहा गया है कि समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए फैसले उम्मीदवारों की पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया के प्रति ‘आप’ की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सेवा को पारंपरिक राजनीतिक गुणा-गणित पर प्राथमिकता देना है।
‘आप’ ने दावा किया कि जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उन्होंने अतीत में चुनावी हार का सामना करने के बावजूद, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से अधिक सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए जमीनी स्तर पर मजबूत उपस्थिति बनाए रखी।
पार्टी ने कहा, “कुछ उम्मीदवार अनुभवी पार्षद हैं और केजरीवाल के दृष्टिकोण के प्रति लंबे समय से वफादार हैं। उन्होंने ‘आप’ को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में काम किया है। यह चयन वफादारी, कड़ी मेहनत और जनता की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता को पुरस्कृत करने के ‘आप’ के सिद्धांत की पुष्टि करता है।”
‘आप’ ने कहा कि छतरपुर सीट से मैदान में उतारे गए ब्रह्म सिंह तंवर दशकों से सार्वजनिक सेवा में सक्रिय एक अनुभवी नेता हैं। पार्टी ने कहा कि किरारी सीट से टिकट पाने वाले अनिल झा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं, जो स्थानीय लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
‘आप’ के मुताबिक, विश्वास नगर से उम्मीदवार घोषित किए गए दीपक सिंगला समुदाय-संचालित पहल और युवा सहभागिता कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
पार्टी ने कहा कि रोहतास नगर से उम्मीदवार सरिता सिंह पूर्व विधायक और युवा नेता हैं, जो अपनी पहुंच और जनता की शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जानी जाती हैं।
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.