नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की हत्या के मामले में आरोपी महिला को शनिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में ‘लेडी डॉन’ के नाम से पहचानी जाने वाली महिला जिकरा को मामले में और पूछताछ करने के वास्ते हिरासत में भेजा गया है।
वह जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी।
पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर में बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी। कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने अदालत से कहा कि इस मामले के शेष आरोपियों का पता लगाने और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए उन्हें जिकरा की हिरासत की आवश्यकता है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जिकरा ने बताया कि पिछले साल नवंबर में उसके चचेरे भाई साहिल पर दो व्यक्तियों लाला और शंभू ने हमला किया था और यह दोनों कुणाल के दोस्त थे।
अधिकारी ने बताया कि यद्यपि कुणाल घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने के कारण उसका नाम प्राथमिकी में शामिल नहीं किया गया था।
उन्होंने बताया कि जिकरा और साहिल ने माना कि कुणाल भी इस हमले में शामिल था, इसलिए उन्होंने कथित तौर पर कुणाल से बदला लेने का फैसला किया।
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष कुमार मिश्रा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाकर स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों ने बताया कि सूद ने अधिकारियों को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
कुणाल की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।
भाषा
प्रीति वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.