scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशतमिलनाडु के राज्यपाल को वापस बुलाने के संबंध में राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा : कनिमोझी

तमिलनाडु के राज्यपाल को वापस बुलाने के संबंध में राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा : कनिमोझी

Text Size:

चेन्नई, छह नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्यपाल आर.एन. रवि को वापस बुलाने के संबंध में अपनी अर्जी देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है। पार्टी की सांसद के. कनिमोझी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल की ओर से उन प्रतिनिधियों पर टिप्पणी करना सही नहीं है जिन्हें जनता ने चुना है।

कनिमोझी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘गैर-भाजपा शासित राज्यों के राज्यपाल संविधान के खिलाफ जाने वाले कृत्यों में शामिल हैं। ऐसे राज्यपाल जानबूझकर सत्ताधारी सरकार के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। उम्मीद है कि वह मिलने के लिए समय देंगी।’’

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments