हैदराबाद, आठ अप्रैल (भाषा) तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा विशेष आभार प्रकट करते हुए शुक्रवार को अदालत जाने के दौरान अपनी कार से उतरे और ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड की काम के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा की।
हैदराबाद पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में बताया, ‘‘आज सुबह तेलंगाना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने बाबू जगजीवन राम प्रतिमा के पास अबिद ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड 5066 अशरफ अली को सम्मानित किया। माननीय मुख्य न्यायाधीश अदालत जाते समय नियमित तौर पर होमगार्ड को देखते थे और उन्होंने उसके कार्य प्रदर्शन और अपनी ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।’’
पुलिस ने बताया कि आज सुबह अदालत जाते समय न्यायमूर्ति शर्मा निजाम कॉलेज के पास बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा के नजदीक अपने वाहन से उतरे और होम गार्ड को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मोहम्मद अशरफ अली अबिद ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात हैं और रोजाना मुख्य न्यायाधीश की रास्ते में सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करते हैं।
अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ जब काफिला मेरी ओर आया तो शुरुआत में मैं स्तब्ध हो गया। उन्होंने (मुख्य न्यायाधीश) अपनी कार का दरवाजा खोला और मुझे गुलदस्ता दिया। उन्होंने मेरे अच्छे काम की प्रशंसा की। मैंने उन्हें सलामी दी और गुलदस्ता स्वीकार किया।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.