नर्मदापुरम, नौ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर रेलवे पटरी पर फंस गयी जिसके बाद ट्रेन के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पिपरिया आरपीएफ थाने के प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया कि यह घटना सुबह 10 बजे जबलपुर-इटारसी रेल मार्ग पर गुरमखेड़ी में हुई।
मीना ने बताया, ‘‘ट्रैक पर ट्रैक्टर को देखकर सोमनाथ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। उनकी सतर्कता से दुर्घटना टल गई। आरपीएफ की एक टीम ने ट्रैक्टर को मौके से हटाया। ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.