scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशसलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ी, बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया

सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ी, बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया

Text Size:

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाते हुए इसकी बालकनी में ‘बुलेटप्रूफ ग्लास’ लगाया गया है और सड़क पर नजर रखने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाली सीसीटीवी कैमरा प्रणाली भी लगाई गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुलेटप्रूफ ग्लास लगाये जाने से अभिनेता की उस वक्त सुरक्षा सुनिश्चित होगी, जब वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में आएंगे।

एक निजी ठेकेदार द्वारा यह सुरक्षा उन्नयन किया जा रहा है। खान ने उन्हें यह काम सौंपा था। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित रूप से संबंध रखने वाले मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा अप्रैल 2024 में इमारत के बाहर गोलीबारी करने के कुछ महीनों बाद यह सुरक्षा उपाय किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए इमारत के सामने एक हाई-टेक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और इसके चारों ओर कंटीली तार की बाड़ भी लगाई जा रही है।

अभिनेता को पूर्व में बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं।

नवी मुंबई पुलिस ने जून 2024 में दावा किया था कि उन्हें अभिनेता की हत्या की साजिश का उस वक्त पता चला था, जब वह मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर गए थे।

खान को पहले से ही 24 घंटे पुलिस सुरक्षा मिली हुई है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments