नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के साथ वैकल्पिक गठबंधन का राजनीतिक एजेंडा मिलाने का प्रयास किए जाने से संघीय ढांचे को सुरक्षित करने के महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान हट जाएगा।
ममता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अतिरिक्त अन्य दलों से संबंधित मुख्यमंत्रियों की बैठक का आह्वान है ताकि केंद्र सरकार द्वारा ‘राज्यों की स्वायत्तता’ पर कथित तौर पर अंकुश लगाने के बारे में चर्चा की जा सके।’’
माकपा के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ममता बनर्जी ने क्षेत्रीय दलों का वैकल्पिक गठबंधन बनाने के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक का प्रस्ताव दिया है। इससे संघीय ढांचे के सिद्धांतों की सुरक्षा करने के विषय से ध्यान हटेगा।’’
वामपंथी दल का कहना है कि ममता बनर्जी या तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की ओर से संघीय ढांचे या वैकल्पिक मोर्चे का प्रयास करना राजनीतिक विषय है जिसे गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों को साथ लेने की कोशिश के साथ मिलाना नहीं चाहिए।
भाषा हक हक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.