scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनोएडा में सड़क हादसे में घायल हुए सुरक्षा गार्ड की मौत

नोएडा में सड़क हादसे में घायल हुए सुरक्षा गार्ड की मौत

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 31 मई (भाषा) नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले प्रेम पाल 25 मई को अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। एबीएस हॉस्टल के पास एक अज्ञात कार चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में पाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां मंगलवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। पाल के पिता ओंकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments