scorecardresearch
Monday, 17 March, 2025
होमदेशमणिपुर के विष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद जब्त किया

मणिपुर के विष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद जब्त किया

Text Size:

इंफाल, 17 मार्च (भाषा) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद जब्त किए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उयोक जंगल के आसपास से सुरक्षा बलों ने रविवार को 5.56 एमएम इंसास राइफल, नौ एमएम की दो कार्बाइन मशीन गन, .303 ‘मोडिफाइड स्नाइपर’, एक एसबीबीएल बंदूक, एक पिस्तौल, चार हथगोले और कारतूस जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि राज्य में लूटे गए हथियारों और अवैध हथियारों को बरामद करने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर छापे मारे जा रहे हैं।

उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-2 (इंफाल से दीमापुर) पर आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले 475 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की और सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments