चाईबासा, 15 अगस्त (भाषा) सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल से पुलिस से लूटी गई चार सेल्फ लोडिंग राइफलें (एसएलआर) और 527 कारतूस बरामद किए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तेरह अगस्त को मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) एरिया कमांडर अरुण उर्फ बरुण उर्फ नीलेश मडकम के मारे जाने के बाद डुगिनिया, पोसैता और तुम्बागड़ा गांवों के पास के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चार एसएलआर, 527 कारतूस, नौ एसएलआर मैगजीन, एलएमजी मैगजीन-एक, नौ खाली कारतूस और तीन डेटोनेटर बरामद किए।
एसपी ने माओवादियों से हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने या फिर परिणाम भुगतने की अपील की। उन्होंने माओवादियों को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की सलाह दी, जिसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आत्मसमर्पण के 24 घंटे के भीतर खुली जेल में स्थानांतरित किया जा सकेगा।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.