scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया

जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया

Text Size:

जम्मू, एक जनवरी (भाषा) जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बुधवार को तलाश अभियान शुरू किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान सैनिकों को गोलियां चलने की भी आ‍वाज सुनाई दी।

इसी बीच, अखनूर सेक्टर में एक ड्रोन पाया गया।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद आर. एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में अखनूर सेक्टर के घकरहाल गांव में एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया गया।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments